Ad
Search by Term. Or Use the code. Met a coordinator today? Confirm the Identity by badge# number here, look for BallotboxIndia Verified Badge tag on profile.
 Search
 Code
Searching...loading

Search Results, page of (About Results)

Shyam Ji Shukla Advocate

Ad

Name- Shyam Ji Shukla Advocate

Designation- Advocate, Social Worker

Badge number- 71182728

Program Associated : Social Innovator

Ad

Ad

सामाजिक कार्यों में कार्यरत

जिला प्रभारी, मनरेगा निगरानी समिति के रूप में २००९ से २०१२ तक लगातार जनपद कानपूर देहात के सभी दस विकास खण्डों में मनरेगा मज़दूरों के हितों की लड़ाई लड़ी। लगभग दस हज़ार आवेदन विकास खण्ड कार्यालयों में (काम माँगने हेतु मनरेगा मज़दूरों की ओर से) जमा करवाए जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा।  न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत मनरेगा मज़दूरों के अधिकारों से उनको परिचित कराने हेतु जनजागरूकता गोष्ठी का लगातार आयोजन कराया तथा भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी. कई भ्रष्ट कार्यों की जाँच करवाकर कार्यवाही करवाई। 

आरटीआई  कार्यकर्ता के रूप में २००७ से लगातार कार्य कर रहे हैं. जनपद कानपुर देहात में सबसे अधिक जनसूचनाएँ सरकारी विभागों से मांगने का रिकॉर्ड बनाया। संपूर्ण देहात जनपद में तहसील व ब्लॉक स्तर पर जनजागरूकता कैम्पों का आयोजन किया तथा लगभग ५०० लोगों को  सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ के तहत उनको प्रशिक्षित किया और कुछ और आर टी आई  कार्यकर्ता तैयार किये। २०१६ से जन सूचना प्रकोष्ठ संगठन उत्तर प्रदेश में मंत्री के रूप में संपूर्ण बुंदेलखंड एवं कानपुर देहात व नगर में कार्य किया। 

 प्रबंधक, एस एस जनकल्याण समिति में २००५  से पंजीकृत  विभिन्न जन उपयोगी कार्य किये। उक्त समिति के द्वारा जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश सरकार  के  पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम का सफल संचालन व क्रियान्वयन  तक किया। तदोपरांत अंतर्राष्ट्रीय फण्ड एजेंसी ग्लोबल ९ राउंड एवं ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एन्ड चाइल्ड के साथ पार्टनर के रूप में कानपुर नगर एवं कानपुर देहात जनपद में क्षय रोग जागरूकता के अंतर्गत ग्राम कल्याण संगठन , महिला स्वयं सहायता समूह (इस एच जी ) एवं पंचायती राज संस्थाएं, स्कूल कॉलेज संगठन , इत्यादि के साथ गोष्ठी का आयोजन करना एवं प्राइवेट चिकित्सक संगठन के साथ टीबी  रोगियों की पहचान सुनिश्चित करना इत्यादि कार्यों का सफल संचालन। इस प्रकार कार्यक्रम को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सबसे सफल जनपद का श्रेय मिला। 

कृपया संज्ञान लें - श्यामजी शुक्ला बैलट बॉक्स इंडिया या सम्बद्ध किसी भी संगठन से December 2019 के बाद से नहीं जुड़े हुए हैं. 

To know the latest research contributions or opinions from Shyam Ji Shukla Advocate or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.

क्या आपके पास अपने स्थानीय नेतृत्व के लिए कोई सुझाव या कोई जन समस्या है? नीचे दिए गए ज़िला कनेक्ट फॉर्म में जानकारी दें.

यह सुविधा बैलटबॉक्सइंडिया टीम द्वारा जन साधारण एवं उनके स्थानीय नेतृत्व तथा एडमिनिस्ट्रेशन के बीच एक सशक्त कड़ी बनाने के लिए निःशुल्क दी जा रही है, इस सन्दर्भ को समझ, कृपया विकास से जुड़े मुद्दे एवं सुझाव ही यहाँ पूरी जानकारी एवं अपने फ़ोन नंबर, ईमेल के साथ दें. संपर्क की संख्या अधिक होने के कारण बैलटबॉक्सइंडिया टीम इन्हें मॉडरेट करती हैं, और किसी भी अधूरी जानकारी, या अप्रासंगिक संपर्क को रिजेक्ट कर सकती है.

ये कैसे कार्य करता है ?

start a research
जुड़ें और फॉलो करें

जानें और जुड़ें Shyam Ji Shukla Advocate के कार्यक्रमों और अभियानों से.

start a research
मिल कर कार्य करें

Shyam Ji Shukla Advocate के साथ मिल कर कार्य करें और अपने कार्यों को दस्तावेजित करवाएं.

start a research
सामाजिक साख में वृद्धि करें

आपके दस्तावेजित कार्य ना सिर्फ आपकी सामाजिक साख और पकड़ में वृद्धि करेंगे, बल्कि आपके लिए समाज उन्मुख कार्यों से जुड़े और कई रास्ते खोलेंगे.

Reputation
No Upgrades or Downgrades on the Innovator yet.
Follow